Kosi River Facts: जानें कहां है कोसी नदी का उद्गम स्थल, क्या है इससे जुड़े रोचक तथ्य

Nishant Bharti
Sep 30, 2024

कोसी नदी की लंबाई

बिहार का शोक कही जाने वाली कोसी नदी कुल 724 किमी लंबी है.

सुपौल बॉर्डर

भारत-नेपाल के सुपौल बॉर्डर पर 25 अप्रैल, 1954 को बने भीमनगर बराज से कोसी बिहार में प्रवेश करती है.

कोसी नदी

कोसी नदी नेपाल के पहाड़ों से शुरू होकर तिब्बत होते हुए बिहार में आती है.

बिहार का शोक

कोसी नदी अपने साथ बिहार में कई बार विनाशकारी बाढ़ लेकर आई है. जिसके चलते इसे बिहार का शोक भी कहा जाता है.

कोसी नदी उद्गम स्थल

कोसी नदी हिमालय की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और कंचनजंगा जैसी पर्वतमालाओं से होकर गुजरती है.

सप्तकोसी नदी

बिहार में कोसी नाम से जाने वाली इस नदी को नेपाल में सप्तकोसी के नाम से जाना जाता है,

कसी की सहायक नदी

नेपाल की 7 नदियां इन्द्रावती, सुनकोसी, तांबा कोसी, लिक्षु कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी और तामर कोसी नदी में मिलती है.

भारत-नेपाल सीमा

भारत-नेपाल सीमा से लगभग 48 किलोमीटर दर ये नदियां उत्तर कोसी में मिलती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story