Horse Blinder: घोड़े की आंखों पर क्यों लगा दी जाती है पट्टी, क्या होता है इससे फायदा?

Sunil MIshra
Oct 01, 2024

घोड़ों को देखा होगा

आपने पहली बार घोड़े कब देखे होंगे? जाहिर सी बात है कि बचपन में आपने घोड़ों को देखा होगा. तब घोड़े अकसर तांगे को खींचते दिख जाते थे.

आंखों पर लगी होती है पट्टी

आपने यह भी गौर किया होगा कि घोड़ों की दोनों आंखों पर एक पट्टी लगी होती है. कौतूहलवश आपने इसके बारे में आपने किसी से इसका कारण भी पूछा होगा.

आपको पता है?

पता नहीं, आपको उस समय जवाब मिल पाया कि नहीं. हम आपको बताते हैं कि घोड़ों की आंखों पर क्यों हॉर्स ब्लाइंडर यानी एक पट्टी लगा दी जाती है.

180 डिग्री

दरअसल, घोड़ों की आंखें उभरी होती हैं और वो 180 डिग्री के दृष्टि क्षेत्र को कवर कर लेती हैं. अगर उनकी आंखों पर ऐसी पट्टी नहीं लगाई गई तो उनका ध्यान भटक जाता है.

घोड़ों का बिदकना

अर उनका ध्यान भटक गया तो वे अपनी पूरी शक्ति किसी एक दिशा में नहीं लगा पाते. ऐसा न होने पर उनका जो काम होता है, वो पूरा नहीं हो पाता और वे बिदक जाते हैं.

चमड़े की पट्टी

इसलिए घोड़ों की दोनों आंखों पर एक चमड़े की पट्टी लगा दी जाती है. इस पट्टी को हॉर्स ब्लाइंडर कहा जाता है.

30 डिग्री तक दृष्टि

हॉर्स ब्लाइंडर लगाने से घोड़ों का दृष्टि क्षेत्र केवल 30 डिग्री तक सीमित रह जाता है और वे अपने काम पर पूरा फोकस कर पाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story