Bihar Good News: रूसी सैनिकों के पैर की सेफ्टी रखेंगे बिहार में बने ये जूते, जानिए खास बातें
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 19, 2024
Bihar Shoes
बिहार के हाजीपुर में बन रहा सैनिक जूता, अब रसीया के सैनिक पहनेंगे. इसे अब भारी मात्रा में बिहार के हाजीपुर से रसिया एक्सपोर्ट किया जाएगा.
International Market
बिहार का हाजीपुर निर्यात के मामले में अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पाऊं पसार रहा है, जिससे न केवल हाजीपुर और बिहार अपितु देश को भी फायदा होगा.
Export
हाजीपुर शहर में बनने वाला सैनिक जुता अब विदेश में सप्लाई होगा. यह जूता रसिया के रूसी सैनिकों के लिए भेजा जाएगा.
Designer Shoes
हाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में जूता सप्लाई के लिए डिजाइनर जूते बनाए जा रहे है. वहीं सैनिकों के लिए सैनिक जूतों का निर्माण हो रहा है.
Making Company
हाजीपुर में इन जूतों के निर्माण के लिए जो कंपनी काम कर रही है, वो है कंपीटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Competence Exports Private Limited).
Women Workers
हाजीपुर में जूता निर्माण कर रही कंपनी के जनरल मैनेजर शिब कुमार रॉय ने बताया कि कंपनी में काम कर रहे कुल कर्मचारियों में से 70 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो जूता बना रही है.
Total Workers
कंपीटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Competence Exports Private Limited) में कुल 300 कर्मचारी जूते बनाने का काम कर रहे है.
Safety Shoes
हाजीपुर के जूता निर्माण कंपनी के जनरल मैनेजर शिब कुमार रॉय ने बताया कि उनके कंपनी में सेफ्टी शूज बनाया जाता है, जो कि रूस में नही बनता है. हम इन शूज को वहां निर्यात करते है.