Interesting Facts About Deoghar: झारखंड के देवघर से जुड़ी दिलचस्प बातें

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 16, 2024

Deoghar

झारखंड में स्थित देवघर प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है. यहां हजारों लोग प्रतिदिन भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने आते है.

Baidyanath Dham

झारखंड के देवघर में स्थित प्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम बारह ज्योतिर्लिंगों में से नौंवा ज्योतिर्लिंग है.

Shakti Peeth

देवघर का प्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है जो शक्तिपीठ भी है.

Established by Lord Vishnu

देवघर के प्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम में शक्तिपीठ की स्थापना खुद भगवान विष्णु ने की थी. मान्यता है कि यहां पर आए सभी भक्तों की मनोकामना अवश्य पूरी होती है. इसलिए इसे कामना लिंग भी कहा जाता है.

Trident on Eeach Temple

आम तौर पर आपने देखा होगा की शिव मंदिर के ऊपर त्रिशूल लगा होता है. लेकिन देवघर के बैद्यनाथ धाम में हर देवी- देवताओं के मंदिर के ऊपर पंचशूल लगा है. जो इसे बाकियों से अलग बनाता है.

Spiritual Place

झारखंड का प्रसिद्ध देवघर भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक है. यह हिंदू श्रद्धालुओं के लिए भक्ति का बहुत बड़ा केंद्र है.

Kamna Ling

मान्यता है कि देवघर के बैद्यनाथ धाम में स्थापित कामना लिंग रावण के भक्ति का प्रतीक है. रावण ने कठोर तप करके भगवान शिव को प्रसन्न किया था. जिसके बाद महादेव ने रावण को वरदान के रूप में कामना लिंग दिया. i

Shiv-Shakti

कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग सती के ऊपर स्थित है. इसलिए इसे शिव और शक्ति के मिलन स्थल के रूप में भी जाना जाता है.

Sawan Pooja

देवघर जिसे हम बाबा धाम और बैद्यनाथ धाम भी कहते है. यहां हर साल सावन में सात से आठ मिलियन श्रद्धालु देश के अलग-अलग हिस्सों से आकर बाबा के पवित्र शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक करते है.

VIEW ALL

Read Next Story