Patna-Sasaram Expressway: पटना-आरा-सासाराम का सफर होगा शानदार, जानें कब तक तैयार हो जाएगा एक्सप्रेसवे

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 12, 2024

पटना-सासाराम कनेक्टिविटी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) बिहार में पटना-आरा-सासाराम फोर लाइन का दो पैकेज का टेंडर जारी कर दिया गया है.

NH-119 A का टेंडर जारी

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पथ निर्माण पर कहा कि एनएच 119A पर पटना-आरा-सासाराम फोरलेन का कार्य हेतु निविदा जारी कर दी गई है.

1397.87 करोड़ रुपये का बजट

पटना-आरा-सासाराम फोर लाइन का निर्माण हेतु राशि 1397.87 करोड़ का बजट निकला है.

सड़क की लम्बाई

पटना-आरा-सासाराम फोर लाइन की सड़क की लम्बाई लगभग 46.40 किमी तक होगी.

निर्माण का जगह

सोन नदी पर एनएच 119A पटना-आरा-सासाराम फोर लाइन का निर्माण किया जायेगा.

समय की होगी बचत

पटना से सासाराम जाने में लगभग 4 से 5 घंटा लगता है ये पुल के निर्माण के बाद 2 से 3 घंटा आप यात्रा तय कर सकते है.

मानसून बाद शुरू होगा काम

बिहार के पटना-आरा-सासाराम फोर लाइन का निर्माण अगले दो महीने में काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है.

आर्थिक विकास बढ़ेगा

यह परियोजना बिहार के पटना, आरा और सासाराम को जोड़ते हुए आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी.

कौन-कौन से जिले जुड़ेंगे

यह सड़क पटना से आरा होते हुए सासाराम तक सड़क बनने से पटना, अरवल, भोजपुर, रोहतास की सड़क जुड़ी जाएगी

ये सड़कें सुधारी जाएंगी

पटना, अरवल, भोजपुर, रोहतास, सासाराम से होते हुए वाराणसी जाने वाली सड़क में भी सुधार की जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story