Bihar Railway Station: बिहार का 'डरावना' रेलवे स्टेशन जहां पहुंचटे ही लोग बंद कर लेते थे ट्रेन खिड़की-दरवाजे

Nishant Bharti
Aug 24, 2024

जमुई जिला

बिहार का जमुई जिला इतना खूबसूरत है कि हर किसी को ये मंत्रमुग्ध कर देता है.

रेलवे स्टेशन

लेकिन इस जिले में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है, जहां ट्रेन रुकने पर लोग उतरने से डरते थे.

नरगंजो रेलवे स्टेशन

झाझा-किउल रेलखंड पर स्थित नरगंजो रेलवे स्टेशन ऐसे तो काफी खूबसुरत है.

नरगंजो रेलवे स्टेशन की कहानी

पहाड़ों की हरियाली के बीच स्थित नरगंजो रेलवे स्टेशन से कई कहानियां जुड़ी हुई हैं.

रेलवे यात्री का डर

ऐसे तो इस स्टेशन पर बहुत कम ही ट्रेन रुकती है लेकिन जब भी ट्रेन रुकती थी तो यात्री उतरने से डरते थे.

बिहार का डरावना रेलवे स्टेशन

डर का आलम ये था कि लोग स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही बोगियों की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लेते थे.

नक्सल प्रभावित इलाका

दरअसल ये स्टेशन घने जंगलों के बीच स्थित है और पहले यह इलाका नक्सल प्रभावित हुआ करता था.

रेलवे लाइन को निशाना

अक्सर नक्सली यहां रेलवे लाइन और ट्रेनों को अपना निशाना बनाया करत थे. जिस कारन यहां पर बहुत कम लोग उतरते थे.

बिहार का खूबसूरत रेलवे स्टेशन

अब यह इलाका नक्सलवाद से आजाद हो गया है, जिसके बाद से यहां की खूबसूरती निखर कर सामने आई है.

VIEW ALL

Read Next Story