Garuda Purana Rape Punishment: गरुड़ पुराण में बलात्कारियों के लिए है इस सजा का प्रावधान! कांप जाएगी रूह

Nishant Bharti
Aug 24, 2024

कोलकाता रेप केस

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर लोगों में गुस्सा बना हुआ है.

रेप की सजा

लोग इस मामले के आरोपी को जल्द और कड़ी से कड़ी से सजा देने की मांग करते हैं.

गरुड़ पुराण का दंड

लेकिन क्या आपको पता है कि पौराणिक आधार पर गरुड़ पुराण में दुष्कर्म के लिए क्या दंड निर्धारित किया गया है.

गरुड़ पुराण

गरुड़ पुराण में दुष्कर्म (बलात्कार) को घोर पाप की श्रेणी में रखा गया है.

दुष्कर्म की सजा

रुड़ पुराण, नारद पुराण, ब्रह्मवैवर्त पुराण सहित कई पुराणों में दुष्कर्म को हत्या व अन्य पापों से भी नीच कर्म के तौर पर माना गया है.

गरुड़ पुराण में रेप की सजा

गरुड़ पुराण के अनुसार जो व्यक्ति किसी के साथ बलात्कार करता है, उसे मृत्यु के बाद नरक में कठोर और अत्यंत कष्टदायक दंड मिलते हैं.

गरुड़ पुराण

इस प्रकार के पापियों के लिए गरुड़ पुराण में विशेष नरकों का वर्णन किया गया है.

बलात्कार की सजा

बलात्कार करने वालों को न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और आत्मिक पीड़ा का भी नरक में सामना करना पड़ता है.

दुष्कर्म का दंड

गरुड़ पुराण के अनुसार दुष्कर्म के दंड के आगे मृत्युदंड भी छोटा पड़ जाता है.

गरुड़ पुराण श्लोक

गरुड़ पुराण में इसके लिए एक श्लोक का वर्णन किया गया है.ताम्रायसि स्त्रीरूपेण संसक्तो यस्य पापवान्। नरके पच्यते घोरे यावच्चन्द्रदिवाकरौ॥ श्लोक का वर्णन है.

दुष्कर्म की सजा

इसका मतलब है दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को नरक में ताम्र (तप्त लोहे) की स्त्री प्रतिमा से आलिंगन कराया जाता है और फिर वह प्राण त्याग देता है.

VIEW ALL

Read Next Story