Bihar Weather Update: दिवाली के बाद बदल जाएगा मौसम, पटना सहित 23 शहरों का तापमान गिरा
Nov 06, 2023
पछुआ के प्रवाह से राजधानी समेत प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है.
बीते दिनों पुरवा के प्रभावी रहने और बादलों की आवाजाही से तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई थी
मौसम विभाग के अनुसार, दीपावली के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट आने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है.
24 घंटों के दौरान पटना सहित 23 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई.
पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में सुबह के समय धुंध की स्थिति रहेगी, जबकि हिमालय के तलहटी वाले इलाकों व ग्रामीण भागों में हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव तीन से चार दिनों के बाद सक्रिय होने की संभावना है. हालांकि, अभी तापमान में कोई विशेष गिरावट के आसार नहीं हैं.
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण व गोपालगंज में अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की क्रमिक गिरावट की संभावना है.
16.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया में प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, पटना का न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.