धनतेरस पर सोने के अलावा शुभ माना जाता है ये चीज, माँ लक्ष्मी की होगी खुश

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 06, 2023

सोना चांदी

सोना चांदी , वाहन के अलावा और भी कई चीजें है जिन्हें धनतेरस पर खरीदना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही खरीदारी के लिए धनतेरस का पूरा दिन उत्तम होता है, लेकिन इस दिन यदि शुभ मुहूर्त को देखकर कोई वस्तु खरीदी जाए तो वह समान लंबे समय तक शुभ फल प्रदान करता है.

मां लक्ष्मी और कुबेर देव

धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर देव का पूजन किया जाता है. साथ ही धनतेरस के दिन सबसे ज्यादा खरीदारी की धूम होती है.

तेरह गुणा वृद्धि

धनतेरस के दिन नई चीजों को खरीदना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि इस दिन जो भी चीजें खरीदी जाती हैं, उसमें तेरह गुणा वृद्धि होती है, इसलिए लोग धनतेरस के दिन वाहन, सोना-चांदी और बर्तन खरीदते हैं.

वस्त्र खरीदने

ये सब चीज लेने से साल भर आपके घर में सुख-समृद्धि की कमी नहीं होगी. दीपावली पर पहनने के लिए नए वस्त्र खरीदने की परंपरा भी है.

सोना

इस दिन सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा भी है. सोना भी लक्ष्मी और बृस्पति का प्रतीक है इसलिए सोना खरीदें.

चांदी

इस दिन चांदी खरीदने का प्रचलन भी है। कुछ लोग चांदी के सिक्के खरीदते हैं. इन सिक्कों पर माता लक्ष्मी और कुबरे की आकृति बनी होती है.

लक्ष्मी गणेश की मूर्ति

दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की पूजा होती है. इस दिन आप किसी धातु से बने लक्ष्मी-गणेश खरीद सकते हैं. धनतेरस के दिन आप मिट्टी से बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी खरीद सकते हैं जिसे अलग साल प्रवाहित करके फिर से नई मूर्ति खरीद लें.

झाड़ू

झाड़ू का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है. ऐसे में इस धनतेरस यदि आप सोना-चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो झाड़ू जरूर खरीद कर घर ले आएं.

खील-बताशे

पूजा की सामग्री के साथ ही खील-बताशे आदि भी खरीदे जाते हैं. यह घर में खुशियां लाते हैं.

साबुत धनिया

इस पावन दिन धनिया खरीदना भी शुभ माना जाता है. धनतेरस को साबुत धनिया लाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें.

VIEW ALL

Read Next Story