यहां बिक रहे है कौड़ी के भाव काजू, खाली हाथ आए और पेटी भर ले जाएं

Kajol Gupta
Sep 14, 2023

सेहत के लिए फायदेमंद

ड्राइ फ्रूट्स सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. ड्राइ फ्रूट्स में काजू, बादाम, किशमिश आदि आते हैं.

पोषक तत्व मौजूद

काजू में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी6, सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फाइबर, आयरन, जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

फायदेमंद

काजू खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन, इन दिनों काजू के भाव को देख लोगों ने उसे खरीदना छोड़ दिया है.

कौड़ी के भाव बिक रहे काजू

अगर आप भी काजू महंगे होने के वजह से नहीं खरीद रहे है तो हम आपको एक जगह बताने वाले है जहां काजू कौड़ी के भाव बिक रहे है.

काजू के लिए फेमस जामताड़ा

जी हां झारखंड का जामताड़ा काजू की वजह से काफी फेमस है. यहां आकर आप काजू कौड़ी के भाव में खरीद सकते हैं.

बड़ी मात्रा में होती खेती

जामताड़ा में काजू की खेती बड़ी मात्रा में होती है. जामताड़ा के नाला में काजू आलू प्याज से भी सस्ते में मिलते है.

इतने सस्ती कीमत

यहां काजू की कीमत आपको 10 से 20 रुपये प्रति किलो लगेगी.

इतने एकड़ में फैला बगान

यहां काजू का बगान 49 एकड़ जमीन में फैला हुआ है.

औने-पौने दाम में काजू

यहां की जमीन काजू की खेती के लिए बेहतर है. बागान के मजदूर औने-पौने दाम में ही काजू बेच देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story