Crorepati Tips For Money: करोड़पति लोग भूलकर भी घर के बाहर नहीं रखते ये 5 चीजें, तभी तो हमेशा खींचा आता है पैसा!
Kajol Gupta
Oct 08, 2024
करोड़पति लोग
इस दुनिया में हर कोई व्यक्ति अमीर बनना चाहता है. करोड़पति लोगों की तरह अमीर बनने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते है.
हमेशा आता है पैसा
आप भी सोचते होंगे कि करोड़पति लोग ऐसा क्या करते है कि उनके घर में पैसा हमेशा खींचा चला आता है. उन्हें कभी तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
जानिए
तो आइए आपको बताते है कि करोड़पति लोग भूलकर भी घर के बाहर किन 5 चीजों को नहीं रखते है.
गेट पर जूते चप्पल
करोड़पति लोग कभी भी अपने घर के मुख्य द्वार पर जूते चप्पल नहीं रखते है. ऐसा करने से धन हानि होती है और व्यक्ति कंगाल भी हो सकता है.
मां लक्ष्मी की फोटो
अमीर लोग कभी भी अपने मुख्य द्वार पर किसी भी अवस्था में मूर्ति नहीं लगाते है. फोटो लगाने से धन घर के बाहर जाने लगता है. जिससे घर में कंगाली आती है.
गेट पर कूड़ेदान
करोड़पति लोग कभी भी अपने घर के मुख्य द्वार पर कूड़ेदान नहीं रखते है. ऐसा करने से धन हानि होती है और घर में कंगाली आती है. जिसके वजह से घर में आर्थिक तंगी आती है.
गेट पर पौधा रखना
अमीर लोग कभी भी अपने घर के मुख्य द्वार पर पौधा नहीं रखते है. ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी आती है और पारिवारिक कलह बढ़ते है.
लाफिंग बुद्धा
करोड़पति लोग कभी भी घर के मुख्य द्वार पर लाफिंग बुद्धा रखना अच्छा माना जाता है लेकिन उनका मुँह घर के अंदर होना चाहिए. यदि लाफिंग बुद्धा का मुंह बाहर की ओर होता है तो आर्थिक तंगी आती है और धन बाहर जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)