15 अगस्त को ध्वजारोहण और 26 जनवरी को झंडा फहराने में क्या है अंतर? आज ही समझ लें अंतर

Kajol Gupta
Aug 15, 2024

flag hoisting

भारत में 15 अगस्त और 26 जनवरी के पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. दोनों पर्व पर ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.

Difference between flag unfurling and flag hoisting

लेकिन क्या आप जानते है कि 15 अगस्त पर देश के प्रधानमंत्री और 26 जनवरी पर राष्ट्रपति झंडा फहराते है.

flag unfurling and flag hoisting

इतनी ही नहीं बल्कि इन दोनों दिन झंडा भी अलग-अलग तरीके से फहराया जाता है.

Difference between flag unfurling and flag hoisting

हालांकि आज के दौर में कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होगी, लेकिन ये बात जानना जरूरी है. तो आइए जानते है कि ऐसा क्यों?

flag hoisting on 15 august

दरअसल, 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण किया जाता है, क्योंकि इस दिन ब्रिटिश का झंडा उतारा गया था और भारतीय ध्वज को ऊपर चढ़ाया गया था.

flag unfurling on Republic Day

वहीं 26 जनवरी का दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. इसलिए गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झंडा फहराया जाता है.

Republic Day

26 जनवरी के दिन झंडा पहले से ही पोल पर लगा होता है. उसे केवल फहराया जाता है.

Independence day

15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण का कार्यक्रम लाल किले पर प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाता है. इसके बाद प्रधानमंत्री देश के नाम संबोधन करते है.

Flag unfurling on republic day

वहीं 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति द्वारा कर्तव्य पथ पर भव्य परेड में झंडा फहराया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story