Karwa Chauth Mehndi Tips: करवा चौथ पर मेहंदी लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगी ये बड़ी हानि
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 30, 2023
करवा चौथ
करवा चौथ के पर्व पर महिलाओं का श्रृंगार बिना मेहंदी के अधूरा है. इसलिए इस त्योहारों पर महिलाएं मेहंदी जरूर लगानी चाहिए.
पति के नाम
पूरे साल महिलाएं हाथों में मेहंदी न लगवाएं, मगर इस पर्व पर पति के नाम की मेहंदी जरूर रचती हैं. करवा चौथ की मेहंदी तो स्पेशल होती है.
राजस्थानी मेहंदी
करवा चौथ पर स्पेशल मेहंदी, राजस्थानी मेहंदी, मारवाड़ी मेहंदी, अरेबिक मेहंदी, गुजराती मेहंदी की डिमांड रहती है.
उत्तर या पूर्व दिशा
करवा चौथ पर मेहंदी लगाते समय मुख उत्तर या पूर्व दिशा में होना उत्तम माना जाता है.
सुख-समृद्धि
ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. मेहंदी लगाते समय व्रती यानी सुहागिन महिला का मुख दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए.
साफ-सफाई
करवा चौथ पर मेहंदी लगाते समय साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए. ऐसी जगह का चयन न करें, जहां साफ सफाई न हो.
रोशनी
साथ ही रोशनी भी उचित मात्रा में रहे. भूलकर भी अंधेरे वाली जगह पर मेहंदी नहीं लगवानी चाहिए.
हरा रंग
हिंदू धर्म में विवाहित महिलाओं को हरे रंग के वस्त्र पहनने की सलाह दी जाती हैं. हरा रंग प्रकृति का प्रतीक है. अतः हरे रंग के वस्त्र पहनने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
काले रंग
करवा चौथ पर भूलकर भी काले रंग की मेहंदी भूलकर न लगाएं.