Transgender: आम लोगों से बिल्कुल विपरीत होता है किन्नरों में अंतिम संस्कार की विधि, जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 01, 2024

Different

आमतौर पर किन्नर समाज आम लोगों के समाज से बिल्कुल ही अलग होता है. इसलिए इनमें अंतिम संस्कार की विधी भी बिल्कुल ही विपरीत है.

Celebration

अगर इन लोगों के समुदाय में किसी की मृत्यु हो जाती है तो ये उसका शोक नहीं बल्कि जश्न मनाते है.

Shav Yatra

इनके यहां अगर किसी किन्नर की मृत्यु होती है तो सभी किन्नर मिलकर रात में शव यात्रा निकालती है.

Bury

ये लोग शव को जलाने के बजाय उसे दफनाना ज्यादा पसंद करते है.

Free From Bound

किन्नर समाज के लोग शव को सफेद कपड़े में बांधते है, ये ध्यान में रखते हुए कि शव किसी भी बंधन में न हो. इसके पीछे इनकी सोच है कि इससे आत्मा को स्वतंत्र होने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है.

Late Night

इन रिवाजों को पूरा करने के लिए किन्नर समाज देर रात ही शव यात्रा को निकालती है, ताकी कोई और उनके इस व्यवहारों के बारे में न जान सके उनके समुदाय के अलावा.

Beating With Slippers

इनके यहां एक बहुत ही अलग रोंगटे खड़े कर देने वाला रिवाज है जो ये शव के साथ करती है. वो है ये लोग शव को चप्पलों से पीटती है. इसके पीछे की उनकी मान्यता यह है कि इससे दूसरे जन्म में शव की आत्मा किसी और रूप में जन्म लेगी, किन्नर बनकर नहीं.

Thanking God

किन्नर समुदाय के सभी लोग शव के सामने खड़े होकर अपने भगवान को धन्यवाद देते है कि उन्होंने उनके समुदाय से एक जीवन को मुक्ति दे दिया.

Daan-Punya

साथ ही वो लोग ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए दान-पुण्य भी करती है दिवंगत आत्मा के शांति और मोक्ष के लिए. इनके यहां मृत्यु का कोई शोक नहीं मनाता है.

VIEW ALL

Read Next Story