Thyroid and Weight: क्या थायराइड से बढ़ता है वजन?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 26, 2023

Thyroid

थायराइड ग्लैंड गले में स्थित एक तितली के शेप की ग्रंथि है जो मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करने वाले हार्मोन्स के प्रोडक्शन के लिए जिम्मेदार होती है.

Weight Management

जब आपका थायराइड सही तरीके से काम करता है, तो मेटाबॉलिज्म सही चलता है और आपका वेट स्थिर रहता है.

Overactive Thyroid

अगर आपकी थायराइड ग्लैंड अधिक तेजी से काम करती है, तो इसे ओवरएक्टिव थायराइड यानी हाइपोथायरायडिज्म कहा जाता है.

Hyperthyroidism

इस स्थिति में थायराइड ग्लैंड जरूरत से ज्यादा थायराइड हार्मोन का प्रोडक्शन करती है.

Weight loss

थायराइड ग्रंथि का जरूरत से ज्यादा एक्टिव होना मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ा देता है, जिस वजह से आपका वजन तेजी से कम होने लगता है.

Thyroid Problem

ऐसे में आप सामान्य रूप से खाएं या सामान्य से ज्यादा भी खाएं, तो भी आपका वजन बढ़ने के बजाय कम होता है.

Symptoms of Hyperthyroidism

इसके अलावा इस स्थिति में दिल की धड़कन का तेज होना, कमजोरी और एंग्जाइटी जैसे लक्षण नजर आते हैं.

Hypothyroidism

वहीं, दूसरी तरफ हाइपोथायरायडिज्म में थायराइड ग्लैंड सामान्य से कम काम करती है और थायराइड हार्मोन का निर्माण कम होता है.

Weight gain

ऐसे में मेटाबॉलिज्म सामान्य से स्लो हो जाता है और वेट गेन होने लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story