Copper Vessels: तांबे के बर्तन में रखी इन चीजों का भूलकर भी न करें सेवन, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 30, 2024
Curd
दही खाना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये हमारे शरीर की पाचन शक्ति को बढ़ाने के साथ पेट को भी ठंडा रखता है. लेकिन क्या आप जानते है अगर हम दही को तांबे के बर्तन में जमा कर खाते है तो ये शरीर के लिए काफी घातक साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि तांबे के बर्तन में दही जमने से इसके सभी पोषक तत्व नुकसानकारक तत्व में बदल जाते है और इसे खाने से हमें फूड पॉइजनिंग हो सकती है.
Lemon Juice
नींबू के रस को तांबे के बर्तन में कभी भी नहीं रखना चाहिए. अगर हम ऐसा करते है तो नींबू तांबे के साथ रिऐक्ट होकर शरीर को लाभ पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचाता है. जैसे- पेट में दर्द होना, एसिडिटी और गैस का होना.
Milk
अगर हम तांबे के बर्तन में दूध रखकर पीते है तो ये हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि दूध को जब हम तांबे के बर्तन में रखते है तो ये अपना पोषक तत्व खो देता है और शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व को समा लेता है. जिससे इसे पीने के बाद हमें उल्टी आना, पेट खराब और दस्त की समस्या होने लगती है.
Water
हमेशा से ही तांबे के बर्तन में पानी पीना शरीर के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है. अगर हम सुबह-सुबह खाली पेट तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीते है तो ये हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे हमें गैस की समस्या से निजात मिलता है साथ ही मानसिक विकास और पेट के अन्य समस्याओं से भी ये हमें राहत पहुंचाता है.
Coconut Water
नारियल पानी पीना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन कभी भी हमें तांबे के बर्तन में रखे नारियल पानी को नहीं पीना चाहिए, अगर हम नारियल पानी को तांबे के बर्तन में रखकर पीते है तो इससे नारियल पानी अपना सभी पोषक तत्व खो देता है और शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है.
Buttermilk
छाछ वैसे तो हमारे शरीर के लिए हेल्दी ड्रिंक्स में से एक है जिसे सदियों से पीने की परंपरा चली आ रही है. छाछ को पीना हमारे शरीर के लिए काफी लाभकारी होता है. लेकिन क्या आप जानते है अगर हम छाछ को तांबे के बर्तन में रखकर पीते है तो ये हमारे शरीर को हानि पहुंचाता है. क्योंकि छाछ दही से बनता है और दही तांबे में जाकर अपना पोषक तत्व खोकर नुकसानकारक तत्व में तब्दील हो जाता है. इसलिए हमें कभी भी छाछ को तांबे के बर्तन में रखकर नहीं पीना चाहिए.
Honey
भूल कर भी कभी भी आप तांबे के बर्तन में शहद को पानी में मिलाकर न पीएं. क्योंकि जब हम शहद को तांबे के बर्तन में भले ही पानी में ही मिलाकर क्यों न पिएं ये काफी नुकसानदायक होता है. जब आप तांबे के बर्तन में रखे पानी में शहद को मिलाते है तो ये जहर का रूप ले लेता है. इसलिए कभी भी भूल कर भी ऐसा न करे.