Chanakya Niti: अपनी इन गलतियों के कारण मनुष्य के व्यावसायिक जीवन में आती हैं दिक्कतें!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 19, 2024

Maurya Empire

मौर्य साम्राज्य के महामंत्री और भारत के विद्वान व्यक्तियों में से एक आचार्य ने अपने जीवन काल में बहुत से नीतियों की रचना की थी.

Niti Shastra

आचार्य चाणक्य द्वारा लिखे नीति शास्त्र को वेद, पुराण और भारतीय संस्कृति के महान ग्रंथों में से एक माना गया है.

Professional Life

आचार्य चाणक्य के मुताबिक अगर आपके व्यावसायिक जीवन में दिक्कतें आती हैं, आपके नौकरी पर खतरा बना रहता है. तो ये आपके द्वारा किए जाने वाले इन गलतियों के कारण होता हैं.

Careless

कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती हैं कि वो अपने काम को मन मुताबिक लेते और करते हैं, काम में सीरियस नहीं रहते हैं. जिस कारण ऑफिस और रोजगार में उनके काम का महत्व घटने लगता है.

Seriously

यदि कोई व्यक्ति अपने व्यवसाय में तरक्की और सराहना चाहता है, तो उसे अपने काम को सीरियसली लेने की जरूरत होती है.

Blind Trust

आचार्य चाणक्य के मुताबिक मनुष्य को कभी भी अपने रोजगार में, किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए.

Regret

अपने रोजगार या ऑफिस में आंख मूंद कर भरोसा करने वाले व्यक्ति को आगे चलकर पछतावा करना पर सकता है. उन्हें किसी तरह की मुसीबत का सामना करना पर सकता है.

Opportunity

व्यावसायिक जीवन में सफलता पाने के लिए, आपको कभी भी किसी आए मौके को नहीं गंवाना चाहिए.

Praise

जो लोग रोजगार में आए मौके को गवा देते हैं, उनके इस मौके का फायदा कोई और व्यक्ति उठाकर वाहवाही लूट लेते हैं.

Laziness

आलस मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन होता है, इसलिए आपको अपने काम में कभी भी आलस नहीं करना चाहिए. नहीं तो आप अपने सहकर्मियों से पीछे रह जाएंगे.

Work Timely

आचार्य चाणक्य का कहना है कि समय बहुत मूल्यवान है, व्यक्ति को अपना सभी काम समय अनुसार ही करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story