Swapna Shastra: सपने में खुद को कहीं फंसा हुआ देखने का क्या है अर्थ? जानें यहां

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 19, 2024

Swapna Shastra

स्वप्न शास्त्र में मनुष्य द्वारा देखे जाने वाले विभिन्न प्रकार के सपनों के बारे में बताया गया हैं. स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि मनुष्य जो सपना देखता है, उसका क्या अर्थ होता है.

Good-Bad Dreams

स्वप्न शास्त्र में उल्लेख है कि किस तरह के सपनों का आना शुभ होता है और कौन से सपनों को देखना अशुभ होता है.

Trapped Dreams

चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों मनुष्य को कहीं फंसे होने का स्वप्न आता है. क्या है इस तरह के स्वप्न के आने का संकेत?

Good-Bad Signs

जो लोग सपने में खुद को कहीं फंसा हुआ देखते हैं, इस तरह के सपनों का आना शुभ और अशुभ दोनों ही संकेत देता है.

Fear

जो लोग ये महसूस करते हैं कि वो कहीं किसी स्थल या परिस्थिति में फंसे हुए हैं. इसका अर्थ है कि उनके मन में किसी बात या घटना को लेकर डर बैठा हुआ है.

Pressure

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों को कहीं फंसे होने का स्वप्न आता है, इसका अर्थ है कि वो किसी बात के दबाव में रह रहे हैं.

Decision

सपने में खुद को कहीं फंसे हुए देखने का अर्थ है कि आपको आने वाले समय में परिस्थिति अनुसार डिसीजन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.

Caution

जो व्यक्ति इस तरह के सपने को देखता है, उसे जीवन के फैसलों को लेने के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

Career Options

सपने में कहीं फंसा होना ये भी दर्शाता है कि आपको भविष्य में करियर को लेकर बहुत कम विकल्प मिलने वाला है.

Least Opportunities

जीवन में आपके पास तरक्की करने और कामयाबी को हासिल करने के बहुत कम ही मौके मिलेंगे.

Entangled

जो लोग सपने में खुद को कहीं या किसी परिस्थिति में उलझा हुआ देखते हैं, उन्हें आने वाले समय में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.

Feelings

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक स्वप्न में खुद को कहीं फंसा हुआ देखने वाले व्यक्ति को कभी भी अपनी भावनाओं को अपने तक ही सीमित करके नहीं रखना चाहिए.

Share Feelings

ऐसे लोगों को अपने करीबी लोगों से अपने मन की बात और भावनाओं को व्यक्त करते रहना चाहिए.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story