Vastu Tips: घर में हो रहे कलह-क्लेश को दूर करने के लिए जलाएं हल्दी का दीपक, सुख-शांति का होगा वास!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 19, 2024

Hindu Rituals

सुबह-शाम घर के मंदिर में दिया जलाना, हिंदू लोगों के जीवन की परंपरा हैं.

Positive Energy

घर में दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने के साथ घर में सुख-शांति का वास होता है.

Fights

बहुत से लोगों के घरों में हमेशा कलह-क्लेश होते रहता है. उनके घर में अशांत माहौल बना रहता है.

Turmeric Diya

ऐसे में अगर आप अपने घर में शांत वातावरण चाहते हैं, तो आपको हल्दी के दीपक को जरूर से जलाना चाहिए.

Haldi Diya

चलिए हम आपको हल्दी दीपक जलाने के फायदे के साथ, इससे जुड़े नियम के बारे में बताते हैं.

Negative Energy

घर में हल्दी दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है, मान्यता है कि इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

Aata Diya

घर में हल्दी दीपक को जलाने के लिए आपको सबसे पहले शुद्ध रूप से गुंदा हुआ आटा लेना है. उसमें थोड़ी हल्दी मिलाते हुए, एक दीपक तैयार कर लेना है.

House Locker

जब दीपक बन जाए, उसे थोड़ा सुखा लें. फिर तेल-बाती डालकर उसे जलाएं और घर के तिजोरी के पास रख दें.

Places

हल्दी वाले दीपक को आप घर के प्रवेश द्वार के दोनों ओर, तिजोरी के पास, बिस्तर के नीचे, छत पर और अपने कमरे के गेट के दोनों ओर डाल सकते हैं.

Goddess Lakshmi

हल्दी के दीपक को जलाना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर के धन में वृद्धि होने के साथ, मां लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं.

Time Duration

लोगों को कम से कम 5 दिन या फिर 11 दिनों तक हल्दी के दीपक को जरूर से जलाना चाहिए.

Haldi Diya

घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना काफी शुभ होता है, खासकर हल्दी दीपक.

Main Gate

जो लोग घर के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन दीपक जलाते हैं, उनके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है. घर में सुख-शांति बना रहता है.

Financially Strong

मान्यता है कि हल्दी के दीपक को जलाने से आप आर्थिक रूप से मजबूत बनते हैं. आपके जीवन से आर्थिक तंगी जैसी समस्या कम होती है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story