दशहरा के दिन करें ये 6 आसान उपाय, जीवन में आएंगी खुशियां ही खुशियां

K Raj Mishra
Oct 20, 2023

झाड़ू दान

दशहरे के दिन मंदिर में झाड़ू दान करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.

शमी पूजा

दशहरे के दिन शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. कानून पचड़ों से छुटकारा मिलता है.

सुंदरकांड

विजयादशमी के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है.

नीलकंठ दर्शन

विजयदशमी के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे शत्रुओं पर विजय मिलती है.

रंगोली बनाना

दशहरे पर घर के उत्तर-पूर्व (ईशान) कोने में कुमकुम, चंदन और फूलों से रंगोली बनाना शुभ होता है.

मां दुर्गा का पूजन

दशहरे के दिन मां दुर्गा को फलों का भोग लगाकर गरीबों में बांटें. ऐसा करने से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.

मां काली का स्मरण

विजयादशमी के दिन मां काली का स्मरण करके काले तिल चढ़ाने से बुरे सपने नहीं आएंगे.

जया और विजया का पूजन

विजयादशमी पर देवी जया और विजया का विधि विधान से उनका पूजन करना शुभ माना जाता है.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story