Rajma Cultivation: किसान ऐसे करें विपरीत सीजन में राजमा की खेती, कमाएं हजारों रुपये का मुनाफा

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 07, 2024

Kidney Beans

राजमा बिहार और उत्तर प्रदेश में काफी पसंद किए जाने वाले फसलों में से एक है. लोग राजमा-चावल को खाना काफी पसंद करते है.

Rajma Demand

बढ़ती इसकी डिमांड से किसान अब इसे मैदानी इलाकों में भी उगाने लगे है. जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है.

Nutrients

राजमा में काफी अच्छी मात्रा में पोषक तत्व पाया जाता है, साथ ही इसका स्वाद भी खाने में काफी अच्छा होता है इसलिए लोग इसे खाना काफी पसंद करते है.

Profit

वैसे तो ये रबी फसल है, लेकिन अगर किसान इन तरीकों को अपनाएं तो इसे खरीफ ऋतु में भी उगाया जा सकता है और इससे किसान काफी अच्छा मुनाफा भी कमा जा सकते है.

Production

आपको बता दें कि राजमा की अच्छी पैदावार हेतु 10 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान की आवश्यकता होती है.

Loamy and Light Loamy soils

इसकी खेती के लिए दोमट और हल्की दोमट मिट्टी को अच्छा माना जाता है.

Water Drainage

इसकी खेती के समय किसान को एक बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए वो है कि खेत से पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था की गई हो.

Sowing Seeds

राजमा के बीज की बुवाई के लिए खेत को दो से तीन बार कल्टीवेटर से अच्छी तरह जुताई करके तैयार किया जाना चाहिए.

Moisture

इसके साथ ही किसान को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि खेत में बीज की बुवाई के समय अच्छी नमी हो.

Seeds Treatment

राजमा के बीज को खेत में बुवाई करने से पहले उसका बीज उपचार करना जरूरी होता है, इससे राजमा की फसल अच्छी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story