Feet Touching Rules: अगर इस तरह बड़ों को करते हैं चरण स्पर्श, तो नहीं मिलेगा आशिर्वाद! जान लीजिए सही तरीका
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 16, 2024
चरण स्पर्श
चरण स्पर्श करना हमारे देश की संस्कृति, संस्कार और सभ्यता की पहचान है.
पांव छूना
बड़ों के पैर छूने से हमें उनका आशीर्वाद और प्यार प्राप्त होता है. इसके साथ ही हमारी उनके प्रति अपनी भावना और सम्मान का भाव व्यक्त होता है.
आशीर्वाद
बहुत लोगों को लगता होगा कि बड़ों के पांव छूने से हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त हो जाएगा और चरण स्पर्श करने का उनका तरीका सही है.
सही तरीका
आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुतों को चरण स्पर्श करने का सही तरीका पता नहीं होता है और वो गलत तरीके से ही बड़े-बुजुर्गों का पांव छूते हैं. चलिए हम आपको इसके सही तरीका के बारे में बताते हैं.
श्रद्धा
कभी भी बिन मन और श्रद्धा के किसी के पांव को नहीं छूना चाहिए. हमेशा अपनी खुशी और सामने वाले के प्रति सम्मान होने पर ही उनका चरण स्पर्श करना चाहिए.
हाथों को क्रॉस
बड़ों के पांव को छूते समय, अपने दोनों हाथों को क्रॉस करके बाएं हाथ से बायां पैर और दाएं हाथ से दायां पैर छूना चाहिए.
हाथों के बीच सिर
चरण स्पर्श करते समय, अपने सिर को दोनों हाथों के बीच में रखना चाहिए.
गलत ढंग
चरण स्पर्श करते समय, अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को झुकाना चाहिए. गलत ढंग से किसी का पैर नहीं छूना चाहिए.
शरीर को झुकाकर
चरण स्पर्श करते समय, शरीर को झुकाकर अपनी हाथों की अंगुलियों से बड़ों के पैरों के अंगूठा को छूना चाहिए.
चरणों में सर
अगर आप घुटनों के बल बैठकर चरण स्पर्श करते हैं, तो अपना सर बड़ों के चरणों में रखना चाहिए.
साष्टांग प्रणाम
कहा जाता है कि हर किसी को साष्टांग प्रणाम नहीं करना चाहिए, ये केवल अपने गुरु या इष्ट को करना चाहिए.