Dhanteras Shubh Muhurat: शास्त्रों के अनुसार इस दिन मनाया जाएगा दीपावली और धनतेरस का त्योहार, यहां देखें गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त
Nishant Bharti
Oct 28, 2024
धनतेरस
29 अक्टूबर मंगलवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा. इसके साथ ही धन्वंतरि जयंती भी मनाया जाएगा.
खरीदारी का शुभ मुहूर्त
इस दिन विशेष वस्तुओं की खरीदारी सायंकाल 6:00 बजे से 8:00 बजे तक किया जाएगा.
नरक चतुर्दशी
30 अक्टूबर बुधवार को महाशिवरात्रि व्रत, हनुमान जयंती ,नरक चतुर्दशी एवं यमदीप दान किया जाएगा.
दीपावली
31 अक्टूबर यानी गुरुवार को प्रदोष व्यापिनी अमावस्या में दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा.
लक्ष्मी गणेश की पूजा
इस दिन लक्ष्मी गणेश एवं कुबेर का पूजन किया जाएगा. शेषरात्रि में सुप बजाकर दरिद्री को भगाया जाता है.
गोवर्धन पूजा
2 नवंबर शनिवार को गोवर्धन निर्माण किया जाएगा एवं अन्नकूट पूजन किया जाएगा. शेष रात्रि ब्रह्म मुहूर्त में सूर्योदय से पहले गोवर्धन पूजन किया जाएगा कूटा जाएगा.
भैया दूज
3 नवंबर रविवार को भैया दूज भगिनी गृहे भोजन किया जाएगा.
धर्म शास्त्रों के अनुसार
नोट सभी त्योहारों के तारीख ऋषिकेश पंचांग, महावीर पंचांग, विश्व पंचांग, आदित्य पंचांग, एवं अन्य धर्म शास्त्रों के अनुसार पर आधारित है.