Sapne Me Machli Dekhna: क्या आपके सपने भी दिखाई देती है मछली, जानें इसका अर्थ

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 03, 2023

कुछ अच्छा होने वाला है

अब से अगर आपके सपने में मछली दिखाई दे तो समझिए कुछ अच्छा होने वाला है.

सपने में मछली

सबसे बड़ी बात ये कि सपने में मछली दिखाई देना आप के क्रियाक्रलापों का परिणाम भी हो सकता है.

समाज में मान-सम्मान

इससे आपके रूके हुए काम बहुत जल्द पूरे हो सकते हैं. साथ ही समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

रंग-बिरंगी मछलियां

आपके सपने में अगर रंग-बिरंगी मछलियां दिखाई दे तो इससे बड़ा शुभ वक्त नहीं हो सकता है.

नदी या तालाब

सपने में किसी नदी या तालाब में मछली पकड़ रहे हैं, तो ये भी शुभ संकेत होते हैं.

घर में कोई शुभ काम

सपने में मछली दिखाई देती हो तो इसका मतलब है घर में कोई शुभ काम होने वाला है.

मछली शुभ का प्रतीक

पौराणिक कथाओं में मछली शुभ का प्रतीक माना गया है.

मछली का संबंध

धार्मिक नजरिए से मछली का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से होता है.

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र में मछली का दिखाई देना एक शुभ संकेत माना जाता है.

नोट: ये सारी जानकारियां ज्योतिष और धर्म के पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई देना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story