Jitiya Vrat 2023: जितिया व्रत पर इस शुभ मुहूर्त में करेंगे पूजा, बेटे को लंबी उम्र के साथ मिलेगी कामयाबी

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 03, 2023

Jivitputrika Vrat

जीवितपुत्रिका व्रत माताओं के लिए महत्त्वपूर्ण है, जो अपने संतान की लंबी उम्र की कामना करती हैं और इस व्रत के माध्यम से संतान के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.

Jitiya Vrat Whith Pujan

माना जाता है कि इस योग में किए गए सभी पूजा-पाठ और कार्य शुभ फलदायी होते हैं.

Jitiya Vrat Shubh Sanyog

इस साल व्रत का महत्व बढ़ गया है क्योंकि 6 अक्टूबर को शुक्रवार और सर्वार्थ सिद्धि योग होने से इसका प्रभाव बढ़ गया है.

Jivitputrika Vrat 2023

जीवितपुत्रिका व्रत में 24 घंटे का निर्जला व्रत किया जाता है.

Jitiya Vrat

जीवितपुत्रिका व्रत 6 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त से शुरू होगा और ब्रह्म मुहूर्त में भी किया जा सकता है.

Shubh Muhurt Pujan Vidhi

जीवितपुत्रिका व्रत को विधि-विधान से करने से पुत्रों को लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है.

Jitiya Vrat Significance

यह व्रत बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में विशेष रूप से माना जाता है.

Jitiya Vrat 2023

जितिया व्रत पुत्रों के लिए किया जाता है और उनको दीर्घायु होने का वरदान मिलता है.

Hindu Festival

जीवितपुत्रिका व्रत को जितिया या फिर जिउतिया व्रत भी कहा जाता है.

Jivitputrika Vrat Date

इस साल जीवितपुत्रिका व्रत 6 अक्टूबर को है. इस व्रत का महत्व देश भर में बढ़ गया है.

VIEW ALL

Read Next Story