Fruit Sticker Meaning: फलों के स्टीकर पर लिखी रहती है उसकी क्वालिटी, जानें किस नंबर का फल खाना चाहिए

Nishant Bharti
May 31, 2024

छोटे-छोटे स्टीकर

बाजार में फल खरीदने कई बार आपने उस पर छोटे-छोटे लगे स्टीकर देखें होंगे.

फल पर स्टीकर

आमतौर पर ऐसा होता है कि हम बिना पढ़े इसे निकालकर फेंक देते हैं और फल को खा जाते हैं.

फल स्टीकर्स का मतलब

अगर आप ध्यान से देखेंगे तो उन स्टीकर्स पर कुछ संख्या लिखे होते हैं. जिनका खास मतलब होता है.

फल की क्वालिटी

वहां लिखे गए संख्या से उस फल और उसकी क्वालिटी की पहचान होती है.

ऑर्गेनिक तरीके से पकाया फल

अगर स्टीकर पर 5 डिजिट की संख्या है तो इसका मतलब ये है कि उस फल को ऑर्गेनिक तरीके से पकाया गया है.

4 नंबर वाला स्टीकर

फल पर अगर 4 नंबर वाला स्टीकर लगा हुआ है तो इसका मतलब है कि उसे पकाने में केमिकल्स और दवाइयों का प्रयोग किया गया है.

पांच नंबर का स्टीकर

अगर किसी फल के ऊपर पांच नंबर का स्टीकर लगा है और इस स्टीकर का पहला नंबर 9 से शुरू हो रहा है तो इसका मतलब होता है कि इसे जैविक तरीके से उगाया गया है.

फल पर लगे स्टीकर

किसी फल पर लगे स्टीकर का नंबर अगर 8 से शुरू होता है तो ये समझ लें कि इसे अनुवांशिक संशोधन करके तैयार किया गया है. ये फल नॉन ऑर्गेनिक है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story