क्या आपने पाल पायसम का लिया है स्वाद, क्या है चावल के कर्ज की कहानी?

May 31, 2024

स्वाद

पल पायसम का खाना करीब हर शख्स को पसंद होता है. क्योंकि इसका स्वाद बेहद लाजवाब होता है.

चावल की खीर

पल पायसम चावल की खीर से बनाया जाता है. इसे केरल में पाल पायसम के नाम से जाना जाता है.

पल पायसम

आपको जानकर हैरानी होगी कि पल पायसम चावल के कर्ज से जुड़ा हुआ है.

चेम्बकसेरी राजा

दरअसल, केरल के अंबलपुझा में चेम्बकसेरी राजा का शासन था. कहा जाता है वह बहुत घंड़ी स्वभाव के थे.

श्रीकृष्ण

माना जाता है कि एक बार श्रीकृष्ण एक साधु वेश में राजा नगरी में आए और भिक्षा मांगने लगे.

साधु

साधु के वेश में श्रीकृष्ण ने राजा से कहा जो मागूंगा वो दे पाएंगे.

अंहकार

अंहकार वश राजा ने कहा आप मांग कर देखिए, सबक कुछ मिल जाएगा. इसके बाद श्रीकृष्ण ने राजा से एक शतरंज का पट्टा बिछाने बोलते हैं.

भगवान श्रीकृष्ण

भगवान श्रीकृष्ण बोर्ड पर चावल का दाना रखते जाते हैं. चवाल का दाना इतना बढ़ जाता है कि राजा दान में नहीं दे पाता है.

कर्ज

मान्यता है कि आज अंबलपुझा के चेम्बकसेरी राजा भगवान श्रीकृष्ण का चावल का कर्ज उतार रहे हैं. इसके लिए वह रोजाना मंदिर में खीर या पायसम बनवाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story