Ganga River Length: बिहार में कितनी लंबी है गंगा नदी? जानें क्या हैं सहायक नदियों के नाम

Nishant Bharti
Aug 18, 2024

भारत की पवित्र नदी

भारत की सबसे लंबी और पवित्र नदी गंगा है. लोगों के लिए यह नदी आस्था का केंद्र भी है.

गंगा नदी का उद्गम

गंगा नदी का उद्गम 3,892 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिमालय के गंगगोत्री ग्लेशियर से होता है.

गंगा कहां से बहती है?

हिमालय से निकलने के बाद गंगा नदी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरती है.

गंगा नदी की लंबाई

हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने में गंगा नदी 2525 किलोमीटर का सफर तय करती है.

गंगा नदी से जुड़े सवाल

लेकिन गंगा नदीं के लंबाई के अलावा क्या इसके सहायक नदियों के बारे में आप जानते हैं.

गंगा नदी

बता दें कि गंगा नदीं में बाईं ओर से आकर मिलने वाली सहायक नदियां राम गंगा, गंडक, कोसी, घाघरा और गोमती हैं.

गंगा की सहायक नदियां

वहीं गंगा में दाहिनी ओर से आकर मिलने वाली सहायक नदियां यमुना चम्बल, सोन, बेतवा, केन और पुनपुन हैं.

बिहार में गंगा नदी की लंबाई

हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी तक की यात्रा में गंगा नदी बिहार में 445 किमी का सफर करती है.

गंगा की गहराई

वहीं गंगा नदी की गहराई की बात करें तो इसकी औसत गहराई 16 मीटर और अधिकतम 30 मीटर है.

VIEW ALL

Read Next Story