Swapna Shastra: सपने में गीता, गाय और गंगा नदी को देखने वाले व्यक्ति का रातों रात चमक उठता है किस्मत!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 18, 2024
Dreaming While Sleeping
मनुष्य सोने के बाद बहुत तरह के सपनों को देखता है. कुछ सपनों को देखना शुभ होता है, तो वहीं कुछ को देखना बेहद ही अशुभ माना जाता है.
Terrifying Dreams
बहुत से सपने ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद व्यक्ति बहुत खुश होता है. तो वहीं, कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद मनुष्य बहुत ज्यादा डर जाता है. डरावना स्वप्न उसके जेहन में बैठ जाता है.
Swapna Shastra
स्वप्न शास्त्र में मनुष्य द्वारा देखे जाने वाले विभिन्न प्रकार के सपनों के बारे में बताया गया है. सपनों से मिलने वाले संकेतों के बारे में जिक्र किया गया है.
Luck Shines
मनुष्य द्वारा देखे जाने वाले कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिससे रातों रात व्यक्ति का किस्मत चमक उठता है. चलिए हम आपको किस्मत चमकाने वाले सपनों के बारे में बताते हैं.
Religious Books
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में धार्मिक पुस्तकों को देखना काफी शुभ होता है. सपने में गीता ग्रंथ को देखने वाला व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है.
Geeta
जो लोग स्वप्न में गीता ग्रंथ देखते हैं, इसका मतलब है कि उनके जीवन में बहुत जल्द खुशियां आने वाली है. कोई उन्हें गुड न्यूज देने वाला है.
Lord Krishna
इसके साथ ही मान्यता है कि सपने में पवित्र ग्रंथ गीता को देखने वाले व्यक्ति के ऊपर भगवान कृष्ण की कृपा बनी रहती हैं, उनका आशीर्वाद बना रहता हैं.
Cow
सपने में गाय को देखना काफी शुभ होता है. सनातन धर्म में गाय माता के समान है, लोग उनकी पूजा करते हैं.
Gau Mata
जो लोग गौ माता का सपना देखते हैं, इसका अर्थ है कि आपके जीवन में खुशियां के साथ सुख-समृद्धि आने वाली है.
Ganga
सपने में पवित्र और पूजनीय नदी गंगा को देखना काफी शुभ होता है. हिंदू लोग गंगा को मां के समान मानते हुए उनकी आराधना करते हैं. किसी भी शुभ कार्य में गंगाजल का प्रयोग बहुत आवश्यक होता है.
River Ganga
ऐसे में अगर आपने स्वप्न में गंगा नदी को देखाा हैं, तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में बहुत जल्द धन की वृद्धि होने वाली है. आप आर्थिक रूप से मजबूत होने वाले हैं.
Silver
सपने में धातु चांदी का दिखना भी काफी शुभ माना जाता है, इसका अर्थ है कि आपके जीवन में बहुत जल्द बहुत बड़ी कामयाबी मिलने वाली है.
God-Goddess
जिन लोगों के सपने में किसी न किसी देवी-देवता का आगमन होता हैं, वैसे लोग बहुत लकी होते हैं. इस तरह के सपने को देखने का अर्थ है कि आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है.
Fruits
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में फल और फलों के पेड़ को देखना काफी शुभ स्वप्न होता है.
Fruits Plants
जो लोग स्वप्न में फल या फिर फलों के पेड़ को देखते हैं, मान्यता है कि ऐसे लोगों के जीवन में समृद्धि आने वाली होती हैं. सपने में फलों के पेड़ का आना जीवन में समृद्धि के आने का संकेत देता है.
Disclaimer
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.