Swapna Shastra: स्वप्न में अगर किसी दूसरे को सांप काटते हुए दिखे, तो इसका क्या है अर्थ और संकेत?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 26, 2024
Swapna Shastra
स्वप्न शास्त्र में मनुष्य द्वारा देखे जाने वाले विभिन्न प्रकार के सपनों के बारे में बताया गया है.
Sign & Meaning
स्वप्न शास्त्र में उल्लेख है कि मनुष्य जो भी सपना देखता है, उसका कुछ न कुछ अर्थ और संकेत जरूर होता है.
Terrifying Dream
बहुत बार ऐसा होता है कि लोग सोने के बाद कुछ सपनों को देखकर अचानक डर के उठ जाते हैं.
Happy Dream
वहीं, बहुत तरह के स्वप्न ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश भी हो जाते हैं.
Swapna Shastra
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक कुछ सपनों को देखना काफी शुभ होता है. तो वहीं, कुछ सपनों का दिखना अशुभ होता है.
Snake In Dream
अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में देखता है कि किसी व्यक्ति को सांप ने काट लिया है, तो इसका क्या अर्थ है, चलिए हम आपको बता देते हैं.
Holy Dream
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में किसी और को सांप ने काट लिया है, ऐसा देखना काफी शुभ होता है.
Good To Happen
सपने में ये देखना कि किसी दूसरे व्यक्ति को सांप ने काट लिया है, इसका अर्थ है कि आपके लिए बहुत जल्द कुछ अच्छा होने वाला है.
Health Issue
वहीं, अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में ये देखता है कि उसके किसी करीबी या परिवार के सदस्य को सांप ने काटा है, तो इसका अर्थ है कि सपने में दिखे व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने वाली है.
Mahadev Grace
जिन लोगों के स्वप्न में सांप आता है, मान्यता है कि उनके ऊपर महादेव की कृपा बनी हुई हैं.
Snake
सपने में सिर्फ सांप का आना काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि सांप भोलेनाथ के अत्यंत प्रिय हैं.
Alert For Future
अगर किसी ने देखा है कि उसके सपने में किसी को सांप ने काट लिया है, तो इसका संकेत ये भी हो सकता है कि आपको अपने आने वाले भविष्य के लिए सतर्क होकर रहने की जरूरत है.
Useless Things
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में किसी और को सांप काटते हुए देखना का अर्थ है कि आप व्यर्थ की चीजों में अपना पैसा, समय और मेहनत लगा रहे हैं.
Self Thinking
स्वप्न में अगर इस तरह का सपना आए तो, व्यक्ति को अपने द्वारा किए जाने वाले कृत के बारे में शांत मन से बैठ कर चिंतन करने की जरूरत होती है.
Self Done Work
इससे उन्हें ऐसा स्वप्न आने के मतलब के साथ, खुद के द्वारा किए जाने वाले कार्य में सही-गलत की परख होती है.
Disclaimer
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.