सोना-चांदी के दामों में हुई जबरदस्त गिरावट, अभी चेक करें 22 कैरेट गोल्ड का रेट

K Raj Mishra
Sep 27, 2023

अगर आप ज्वैलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो यही बेहतरीन मौका है, क्योंकि गोल्ड की कीमत तेजी से बढ़ रही है.

विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली तक घरेलू बाजार में सोना 65,000 के स्तर पर पहुंच सकता है.

भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. आज (24 सितंबर) को सोना-चांदी के भाव बदल गए हैं.

ibjarates वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹59,134 से घटकर ₹58,933 प्रति 10 ग्राम हो गई है.

इसी तरह से 22 कैरेट में 10 ग्राम सोने का भाव ₹54,167 से घटकर ₹53,983 पर पहुंच गया है.

चांदी की बात करें तो 999 शुद्धता वाली सिल्वर की कीमत ₹73,175 प्रति किलो से घटकर ₹71,557हो गई है.

ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं, मतलब ज्वैलरी लेते वक्त ये अलग से देना होगा.

यही कारण है कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

गोल्ड ज्वैलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story