40,000 दर्शक, 76 कॉरपोरेट बॉक्स और 250 लोगों की क्षमता वाली मीडिया गैलरी, मोइनुल हक स्टेडियम के आएंगे अच्छे दिन
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 23, 2024
Zee News Impact
पिछले दिनों पटना के मोइनुल हक स्टेडियम की खस्ताहालत को लेकर जी मीडिया ने प्रमुखता से बयां किया था. इसके बाद अब तय किया गया है कि स्टेडियम का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा.
BCCI Lease
मोइनुल हक स्टेडियम के नए सिरे से निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त संस्था बिहार क्रिकेट एसोसिएशन यानी बीसीए को स्टेडियम लीज पर सौंपा जाएगा.
Stadium New Look
स्टेडियम के नए स्वरूप में आने के बाद यहां दिन और रात में छोटे मैच कराए जा सकेंगे. यहां 9 विकेट ग्राउंड होंगे और 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी.
76 Corporate Boxes
स्टेडियम में कुल 76 कॉरपोरेट बॉक्स बनाए जाएंगे, जिनमें बैठकर घरेलु और इंटरनेशनल मैच का आनंद उठाया जा सकेगा. इसके अलावा 250 लोगों की क्षमता वाली मीडिया गैलरी भी होगी.
Swiming Pool
स्टेडियम में टेनिस कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट के अलावा स्वीमिंग पूल, स्पा और जिम की सुविधा भी होगी.
Restaurant and Diner Hall
साथ ही 70 कमरों के होटल के साथ ही रेस्टोरेंट और डिनर हॉल भी बनाया जा सकेगा.
Ranji Match In Moin Ul Haq Stadium
26 अक्टूबर, 2024 से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी मुकाबला भी शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए स्टेडियम की हालत थोड़ी सुधारी जा रही है.
Moin Ul Haq Stadium
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में इस समय रंगाई और पुताई की की जा रही है.
Ranji Match
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले ही दर्शकों से रणजी मैच देखने के लिए नहीं आने की अपील कर रखी है.
Deal with BCA
करार के अनुसार, एक साल में एक तिहाई, दूसरे साल में आधा और तीसरे साल में स्टेडियम का नए सिरे से पूरा निर्माण करना होगा.