Gudhal Flower: गुड़हल का पौधा मुरझा गया है तो ये टिप्स अपनाएं, फिर से हो जाएगा हरा-भरा

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 09, 2023

गुड़हल

आपको सप्ताह में इन सुझावों को जरुर पालन करना चाहिए, ताकि आपका गुड़हल हमेशा हरा भरा रहे.

आखिरी सुझाव

अब आपको आखिर सुझाव के बारे में भा जान लेना चाहिए, इन सभी के साथ पौधे में इनो का पानी डाले.

पौधा हमेशा हरा भरा

आप अगर ऐसा करते हैं तो गुड़हल का पौधा हमेशा हरा भरा रहेगा.

पत्ती खराब

अगर ऐसा होता है तो कोशिश कीजिए आप गुड़हल के पौधे पर जैसे ही कोई पत्ती खराब हो उसे काट दीजिए.

इग्नोर मत कीजिए

गुड़हल की एक दो पत्तियों पर कीड़े लगने से उसे इग्नोर मत कीजिए, वह सारे फूल को खराब कर देगी.

पत्तियों में कीड़े

अगर गुड़हल के पौधे के साथ पत्तियों में कीड़े लग जाए तो नीम के तेल का छिड़काव करना चाहिए.

पौधे से जुड़ी परेशानियां खत्म

इस ट्रिक की मदद से गुड़हल के पौधे से जुड़ी परेशानियां खत्म हो जाएंगी.

पौधे को मिट्टी बदलना चाहिए

गुड़हल का पौधा लगाने के साथ आपको 4 से 6 महीने में दोबारा पौधे को मिट्टी बदलना चाहिए.

सही मिट्टी का चयन

गुड़हल के पौधे को लगाते वक्त सही मिट्टी का चयन करना चाहिए

VIEW ALL

Read Next Story