गूलर के वृक्ष में दैवीय गुण विद्दमान होते हैं. इस वृक्ष का संबंध शुक्र ग्रह से होता है.

K Raj Mishra
Jun 24, 2023

जिनकी कुंडली मे शुक्र कमजोर हो उन्हें गूलर के पेड़ जरूर करनी चाहिए.

गरीबी की समस्या से जूझ रहे लोगों को गूलर के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.

मान्यता है कि गूलर के पेड़ के नीचे रोजाना दीप जलाने से गरीबी मिट जाती है.

घर में लगा गूलर का वृक्ष वृद्धि करेगा वैसे-वैसे आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी.

प्रेम विवाह करने की इच्छा रखने वालों को गूलर की जड़ धारण करना चाहिए, लाभ मिलेगा.

कहते हैं कि गूलर के जड़ की ताबीज धारण करने से बुरी नजर दूर रहती है.

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गूलर का फल बहुत लाभदायक होता है.

दूध को किसी चीज में मिलाकर खाने से दस्त में लाभ मिलता है.

महिलाओं में ल्यूकोरिया और पीरियड की समस्या में भी गूलर का फल बहुत लाभकारी होता है.

VIEW ALL

Read Next Story