Indian Railway: ट्रेन ट्रैक के पास में लगे खंभे के ऊपर लिखे नंबर का क्या होता है संकेत, क्या आपने कभी इन खंबो को किया है नोटिस?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 29, 2024
Train
ट्रेन से यात्रा करते समय आपने कभी न कभी ये नोटिस जरूर किया होगा की ट्रेन ट्रैक के पास में कुछ खंभे लगे होते है जिस पर कोई न कोई नंबर लिखा होता है.
Safety
दरअसल ये नंबर रेलवे और उसमें सवार यात्रियों के सुरक्षा हेतु लिखे जाते है. रेलवे के द्वारा कई ऐसे सुरक्षा पूर्ण कदम रेलवे और यात्रियों के हेतु सुरक्षा उठाए गए हैं. जिसके बारे में आमतौर पर आम लोग और यात्रियों को जानकारी नहीं होती है.
Symbolic Medium
ट्रेन ट्रैक के बगल में लगे ये खंबे एक सांकेतिक माध्यम है, जिससे रेलवे पायलट को सही दिशा-निर्देश और रूट की जानकारी मिलती है.
Metal/Concrete
ट्रेन ट्रैक के बगल में लगे ये खंभे या तो धातु के बने होते है या फिर कंक्रीट या सीमेंट के.
Railway Mast
आपको बता दें कि ट्रेन ट्रैक के बगल में बने इन खंबो को रेलवे की भाषा या शब्दावली में मास्ट कहा जाता है.
Mast in Between Distance
दो मास्क के बीच की दूरी आमतौर पर 60 मीटर होती है, लेकिन अगर रेलवे ट्रैक घुमावदार है तो उसकी दूरी कम भी हो सकती है.
Mast Number
इन खंभे पर लिखे नंबर रेल पायलट के लिए बहुत अहम होते हैं. इन्हीं नंबरों के वजह से रेल गाड़ी बड़ी दुर्घटनाओं से बची रहती है.
Loco Pilot
आपने नोटिस किया होगा की रेलवे ट्रैक के बगल में लगे खंभों पर 56/8 या 90/10 लिखा होता है. ये नंबर ट्रेन के लोको पायलट को ट्रैक से जुड़ी जानकारी पाने में मदद करता है.
Track Issue
खंभे पर लिखे नंबर के माध्यम से ही लोको पायलट को अगर ट्रैक में कभी कोई समस्या लगती है तो वो उसे मरम्मत अधिकारियों से तुरंत पूछ कर जानकारी लेते है कि कहां ट्रैक पर क्या समस्या है.
Aluminium Box
इसी तरह आपने कभी ये भी नोटिस किया होगा कि रेलवे ट्रैक के कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक ऐलूमिनियम बॉक्स भी लगा होता है, दरअसल वो बॉक्स ये देखता है कि ट्रेन सही सलामत चल रहा है की नही. इस बॉक्स के अंदर एक डिवाइस लगा होता है जिसका कनेक्शन तार के माध्यम से पटरी तक होता है और उसी से ये ट्रेन की कंडीशन को रेगुलेट करता है.