Indian Railway: क्या आपने कभी रेलवे ट्रैक के किनारे लिखे सी/फा और W/L बोर्ड को नोटिस किया है, क्या होता है इसका मतलब?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 30, 2024

Train

देश की लाइफलाइन कहे जाने वाली इंडियन रेलवे से रोजाना लाखों लोग सफर करते है. लेकिन क्यों रेलवे ट्रैक के बगल में लिखा होता है सी/फा और W/L?

Sign Board

रेलवे के किनारे कई साइन बोर्ड लगा होता हैं. उसी में से एक होता है सी/फा और W/L का साइन बोर्ड.

Safety

दरअसल ये पीले रंग के साइन बोर्ड को लगाने के पीछे का कारण ट्रेन और उससे यात्रा कर रहे लोगों की सेफ्टी होती है. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ही भारतीय रेल द्वारा ये साइन बोर्ड लगाया गया है.

Horn

सी/फा और W/L साइन बोर्ड सुरक्षा के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण साइन बोर्ड होते हैं. ये दर्शाता है कि ट्रेन जिस एरिया से गुजर रही है वहां लोको पायलट को हॉर्न जरूर से बजाना है.

Blow the Horn

आपको बता दें सी/फा और W/L साइन बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग के लिए सीटी सूचक का काम करता है. इसका सीधा मतलब होता है कि सिटी बजाओ/फाटक अर्थात सीटी बजाओ आगे फाटक है.

Loco Pilot

अगर रेलवे ट्रैक के बगल में लोको पायलट को ये साइन बोर्ड दिखता है तो इसका मतलब होता है कि ट्रेन पायलट को उस एरिया में हॉर्न बजाना है.

Before 250 Meter

इस साइन बोर्ड को रेलवे क्रॉसिंग से करीब 250 मीटर पहले लगाया जाता है.

Yellow Board

ये साइन बोर्ड पीले रंग के होने के कारण आसानी से दूर से ही लोको पायलट को दिख जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story