Heartless Creatures: किन जीवों के पास नहीं होता हैं दिल?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 10, 2024
बिना दिल वाले जीव
धरती पर अनेकों प्रकार के जीव और जंतु हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनके पास दिल नहीं है. चलिए हम आपको बीना दिल वाले जीवों के बारे में बताते हैं.
दिल
बता दें कि दिल की धड़कन से ही पूरे शरीर में खून दौड़ता है, ऐसे में जिन चुनिंदा जीवों के पास दिल नहीं हैं. उनके शरीर में मौजूद अन्य कोई अंग दिल के तरह काम करता है. जिससे वो जीवित रहते हैं.
स्टारफिश
स्टारफिश एक समुद्री जीव है, इसके पास दिल नहीं होता है, लेकिन इसके शरीर में पानी पंप करने वाला एक वैस्कुलर सिस्टम होता है. जिसकी मदद से पानी, ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्व शरीर की कोशिकाओं तक पहुंचता है.
स्पंज
स्पंज एक समुद्री बहुकोशिकीय जीव है, जिसमें कोशिकाओं की कमी होती है. इसलिए इनमें दिल नहीं होता. ये पानी के प्रवाह पर निर्भर रहते हैं और उसी से पोषक तत्व और ऑक्सीजन पाते हैं. इनमें दिमाग और फेफड़े भी नहीं होते हैं.
जेलीफिश
समुद्री जीव जेलीफिश के पास न दिल होता है और न ही दिमाग, क्योंकि इनके शरीर में कोई रक्त प्रवाह नहीं होता. इनकी त्वचा बहुत पतली होती है, जो पानी में मौजूद ऑक्सीजन को अब्जॉर्ब करने में मदद करती है और न्यूरॉन्स होते हैं जो पूरे शरीर में संकेत भेजते हैं.
राउंडवर्म
राउंडवर्म के पास दिल नहीं होता है. ये पूरा जीवन हृदय के बिना ही रहते हैं.
फ्लैटवर्म
फ्लैटवर्म के पास भी दिल नहीं होता है, क्योंकि इनमें कोई संचार प्रणाली नहीं होती. दिल के अलावा इनके पास न तो फेफड़े होता है और न ही रक्त वाहिकाएं होती हैं.
टेपवर्म
टेपवर्म के पास भी दिल नहीं होता है. बता दें कि टेपवर्म आंतों के अंदर पाए जाते हैं. ये आपके द्वारा खाए गए पोषक तत्वों को खाते हैं.
समुद्री लिली
समुद्री लिली बेहद खूबसूरत फूल जैसा दिखाई देने वाला जीव है. जिसके अंदर दिल नहीं होता है.
समुद्री एनीमोन
पौधे जैसा दिखाई देने वाला जीव समुद्री एनीमोन के पास दिल नहीं होता है. समुद्री एनीमोन अपने आप को किसी भी आकार में बदल सकता है और ये समुद्र में हजारों मीटर की गहराई में पाया जाता है.
सी-कुकुम्बर
सी-कुकुम्बर समुद्री खीरे जैसा दिखने वाला एक जीव हैं, जिसके पास दिल और दिमाग दोनों ही नहीं होता है.
सी-अर्चिन
सी-अर्चिन एक समुद्री जीव है जिसमें दिल, दिमाग और आंखें नहीं होती है.