Marriage Ritual Facts: शादी से पहले होने वाली दुल्हन को क्यों लगाया जाता है उबटन?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 10, 2024

परंपरा

शादी में कई तरह की रस्म और रिवाजों को निभाया जाता है. दूल्हा-दुल्हन के साथ कई तरह की परंपरा निभाई जाती है. जो कि बहुत पहले से होती आ रही है.

महत्व और कारण

आपने देखा होगा कि शादी से पहले होने वाली दुल्हन को उबटन लगाने का रिवाज है. क्या है इसके पीछे का महत्व और कारण? चलिए हम आपको बताते हैं.

नेचुरल फेस मास्क

उबटन एक नेचुरल फेस मास्क होता है, जिसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसे नियमित रूप से लगाने से त्वचा फ्रेश और नम रहती है.

डेड स्किन

उबटन में मौजूद बेसन, डेड स्किन को हटाने में मदद करता है.

प्राकृतिक तत्व

उबटन को कई तरह के प्राकृतिक तत्वों से मिलाकर बनाया जाता है. जैसे- बेसन, हल्दी, चंदन पाउडर, गुलाब जल, दूध, मलाई, आदि.

चेहरे पर निखार

उबटन को बनाने में प्रयोग की जाने वाली सभी चीजें हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है. इससे दुल्हन के चेहरे पर निखार और नूर आता है.

चमकदार त्वचा

दुल्हन के शरीर पर उबटन लगाने से उसके शरीर का मैल निकल जाता है, उसकी त्वचा पहले से बेहतर हो जाती है. चेहरा और त्वचा चमकने लगता है.

रक्त संचार

दुल्हन के शरीर पर उबटन लगाने से उसके शरीर का रक्त संचार ठीक होता है.

सुगंधित शरीर

दुल्हन के त्वचा पर उबटन लगाने से उसके शरीर से भीनी-भीनी खुशबू आने लगती है. उसका शरीर सुगंधित हो जाता है.

रंग-रंगत में निखार

शादी से पहले दुल्हन को उबटन लगाने से उसके रंग और रंगत में निखार आता है.

रूखापन

दुल्हन के त्वचा पर उबटन लगाने से उसके शरीर का रूखापन खत्म हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story