Palash Flower: पलाश के फूलों से मनाएं हर्बल होली, जानें कैसे बनाएं केमिकल फ्री रंग

Palash Flower

ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण के युग में भी पलाश के फूलों के रंग से होली खेली जाती थी.

Herbal Holi

पलाश के फूल से कई विधियों से रंग बनाया जाता है.

पलाश फूल से रंग

फूल से रंग बनाने के लिए इसे छाया में सुखाकर उसे दो से तीन लीटर पानी में डालकर दो से तीन दिनों के लिए छोड़ दिया जाता है.

Palash Flower Color

ऐसा करने से पानी का रंग लाल या सिंदूरी हो जाता है. आप इस रंगीन पानी का इस्तेमाल सुरक्षित होली खेलने के लिए कर सकते हैं.

पलाश के फूल से रंग बनाएं

दूसरे तरीके की अगर बात करें तो पलाश के फूल को पेड़ से तोड़कर मिट्टी की हांडी में दो से तीन दिनों तक रख दें.

chemical free color

इसके बाद जो रंग निकलकर आता है, वो काफी गहरा होता है.

Natural Color

वहीं आप चाहे तो फूल को पानी में उबाल कर भी रंग निकाल सकते हैं. इस दौरान रंग में चुना मिला देने से पलाश के फूल से बना रंग कपड़ों से नहीं छूटता है.

VIEW ALL

Read Next Story