इंसान और जानवर कितना झेल सकते हैं टेंपरेचर, क्या आप जानते हैं?

May 31, 2024

सामान्य तापमान

विज्ञान कहता है कि जानवरों का शरीर का सामान्य तापमान 101.0 से 102.5°F (38.3 से 39.2°C) होता है.

गाय-भैंस

पशु चिकित्सक ने बताया कि गाय-भैंस का 101.5 डिग्री फार्नहाइट और 98.3 से 103 डिग्री फार्नहाइट गर्मी में रहता है.

पशु चिकित्सक के अनुसार

पशु चिकित्सक के अनुसार, जानवर 39.2°C तक की गर्मी झेल सकता है.

टेंपरेचर

इससे ज्यादा टेंपरेचर होने पर जानवरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

क्षमता

विज्ञान के अनुसार, हर जानवर में टेंपरेचर सहने की क्षमता अलग-अलग होती है.

विज्ञान

विज्ञान कहता है कि इंसानी शरीर 35 से 37 डिग्री तक का टेंपरेचर बिना किसी परेशानी के सह लेता है.

परेशानी

वहीं, टेंपरेचर जब 40 डिग्री से अधिक होने लगता है, तब परेशानी होना शुरू हो जाती है.

अध्‍ययन के अनुसार

एक अध्‍ययन के अनुसार, इंसानों के लिए 50 डिग्री का अधिकतम तापमान सहन करना मुश्किल होता है.

डॉक्टर्स ने अनुसार

डॉक्टर्स ने अनुसार, 50 डिग्री से से अधिक टेंपरेचर इंसान की जिंदगी में खतरा पैदा कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story