Road Knowledge: सड़क किनारे लगे अलग-अलग रंगों के माइलस्टोन का क्या है मतलब? बहुत कुछ बताते हैं ये पत्थर
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 31, 2024
खास संकेत देते हैं मील के पत्थर
यह बात तो सभी जानते हैं कि मील के इन पत्थरों का काम सड़क पर चलने वाले लोगों को आने वाले शहरों और जगहों की दूरी बताना होता है. हालांकि अब कई जगहों पर मील के पत्थरों की जगह बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगे नजर आते हैं.
नारंगी रंग का पत्थर
अगर आपको नारंगी रंग के मील के पत्थर दिखाई दें तो इसका अर्थ है कि आप किसी गांव में प्रवेश कर चुके हैं. नारंगी पट्टियां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से भी जुड़ी रहती हैं.
हरे रंग का पत्थर
हरे रंग का इस्तेमाल राज्य हाईवे के लिए किया जाता है. अगर आप को मील के पत्थर पर हरे रंग की पट्टी दिखे तो समझ जाइए कि वो सड़क स्टेट हाइवे है.
पीले रंग का पत्थर
अगर आप किसी रोड पर चल रहे हैं और आपको पीले रंग का मील का पत्थर नजर आता है तो ये समझ जाइए कि वो सड़क नेशनल हाइवे है. नेशनल हाइवे के माइलस्टोन्स का रंग पीला होता है.
काले रंग का पत्थर
कुछ सड़कों के किनारों पर काले रंग के माइलस्टोन देखने को मिल जाएंगे. ये यह दर्शाते हैं कि संबंधित सड़क का निर्माण राज्य के जिले द्वारा किया गया है. यह जिले की प्रमुख सड़कों पर होते हैं, जो कि दर्शाते हैं कि संबंधित रास्ता शहर की ओर जाता है.
नीले या सफेद माइलस्टोन
इसके अलावा नीले या सफेद मील के पत्थर का अर्थ है कि आप किसी बड़े शहर या जिले में प्रवेश कर चुके हैं. इन रोड के निर्माण और देखरेख का जिम्मा वहां के नगर निगम का होता है.