प्राचीन काल में बिना साबुन के राजा-रानियां कैसे करते थे स्नान

Kajol Gupta
May 31, 2024

लाइफस्टाइल बदला

समय के साथ-साथ हर चीज बदल गई है. लोगों का लाइफस्टाइल बदल गया है. उनका रहन-सहन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है.

तालाब और कुएं के पानी का प्रयोग

एक समय था जब नहाने-धोने के लिए सिर्फ तालाब या फिर कुएं का ही पानी होता था. अब हर घर पानी पहुंच चुका है.

राजा-रानियां स्नान कैसे करते थे?

वहीं सवाल ये उठता है कि प्राचीन काल में राजा-रानियां स्नान कैसे करते थे. उस वक्त साबुन तो होता नहीं था तो शरीर को साफ कैसे रखते थे?

इस चीज कर करते थे प्रयोग

ऐसा माना जाता है कि प्राचीन काल में राजा-रानियां स्नान के लिए रीठा का इस्तेमाल करते थे.

शैंपू की तरह करते थे इस्तेमाल

रानियां शैंपू की तरह ही रीठा का प्रयोग अपना बालों को धोने के लिए करती थी.

कुछ भारतीय

जानकारी के अनुसार, ज्यादातर भारतीय शरीर को चमकाने के लिए मिट्टी और राख रगड़ते थे.

ऐसे करते थे साफ

हाथ की गंदगी भी मिट्टी और राख रगड़कर साफ करते थे.

कब हुई साबुन की शुरुआत

बता दें कि भारत में आधुनिक साबुन की शुरुआत 130 साल से पहले पहले ब्रिटिश शासन में हुई थी.

(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसकी पुष्टि Zee News नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story