Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का है प्लान? तो जान ले इन समर स्पेशल ट्रेनों के बारे में...
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 17, 2024
Summer Holidays
गर्मी की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में बढ़ती भीड़ की समस्या को देखते हुए रेलवे विभाग ने समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.
Special Train
ये समर स्पेशल ट्रेन बिहार के सहरसा-सरहिंद एवं दरभंगा-अमृतसर के बीच चलाई जाएगी, जहां ये दोनों ट्रेन टू-वे ट्रेन होंगी.
One Way Train
इसके साथ ही बरौनी से उधना और पटना से नई दिल्ली तक जाने के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
Saharsa-Sirhind
सहरसा से सरहिंद जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या-05575, 17 और 24 जून को सहरसा से शाम 07.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 12.15 बजे तक सरहिंद पहुंचेगी. वहीं वापसी में ये स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या-05576, 19 और 26 जून को सरहिंद से रात 02.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.
Saharsa-Sirhind
सहरसा-सरहिंद समर स्पेशल ट्रेन अप-डाउन करते समय मानसी, खगड़िया, दरभंगा, समस्तीपुर और नरकटियागंज समेत अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेंगी. इस स्पेशल ट्रेन में कूल 20 जनरल बोगी लगे होंगे.
Darbhanga-Amritsar
दरभंगा से अमृतसर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या-05559, 17 और 24 जून को दरभंगा से रात 08.20 बजे खुलकर अगले दिन रात 01.25 बजे तक अमृतसर पहुंचेगी. वहीं वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या-05560, 19 और 26 जून को अमृतसर से सुबह 04.25 में खुलेगी और अगले दिन 11 बजे तक दरभंगा पहुंचा देगी.
Darbhanga-Amritsar
दरभंगा से अमृतसर जाने वाली इस समर स्पेशल ट्रेन में 14 स्लीपर क्लास कोच और 2 जनरल क्लास कोच मौजूद रहेंगे. वहीं ये अप-डाउन करते समय समस्तीपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
Barauni-Udhna
बरौनी से उधना जाने वाली समर स्पेशल वन-वे स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या- 09018, 17 जून को रात 10 बजे बरौनी से खुलेगी जहां ये पाटलिपुत्र, आरा, जबलपुर समेत अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 6 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
Barauni-Udhna
बरौनी से उधना जाने वाली समर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन में कुल 18 स्लीपर क्लास कोच होंगे.
Patna-New Delhi
पटना से नई दिल्ली जाने वाली वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या-04049, 17 जून दिन को रात 09.30 बजे खुलेगी और आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज जैसे अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 03.00 बजे तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.