Snake Mela: क्या आप कभी गए है सांपों के मेले में? कोबरा को हाथों में लिए खेलते है बच्चे-बच्चे

Kajol Gupta
Aug 27, 2024

Famous Mela

आपने कई मेलों के बारे में तो सुना ही होगा, जैसे सोनपुर मेला, कुंभ मेला, पितृपक्ष मेला आदि. इनमें से कई मेलों में आप घूमने भी जाते होंगे.

Bihar Famous Mela

लेकिन क्या कभी सोचा है कि सांपों का भी मेला लगता होगा. जी हां, सांपों के मेले में बच्चे-बच्चे सांपों को हाथ में लेकर घूमते है.

Bihar Famous Snake Mela

सांपों का मेला बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया में नागपंचमी के दिन लगता है. इस मेले को देखने दूर-दूर से लोग आते है.

Samastipur Snake Mela

सांपों के मेले की शुरुआत समस्तीपुर में मौजूद मां भगवती के मंदिर से पूजा अर्चना और ढोल ताशों के साथ की जाती है.

Fare Of Snake

इसके बाद पास की नदी में डुबकी लगाकर लोग सांप निकालकर पास के मंदिर में चढ़ाते है. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से मन्नत पूरी होती है.

Snake Mela of Samastipur

कुछ लोग हाथ से पकड़ कर सांप को निकालते है तो कुछ लोग मुंह में डबाकर बाहर निकालते है.

Bihar Famous Mela

कुछ लोगों का मानना है कि इस दिन मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है.

Dangerous Snake

वहीं इस मेले में छोटे-छोटे बच्चे भी खतरनाक-खतरनाक सांपों से खेलते हुए दिखाई देते है. कुछ लोग सांपों को गले में लपेटकर घूमते नजर आते है.

Unique Mela Of India

ऐसा अद्भुत सांपों का मेला पूरे भारत में केवल बिहार के समस्तीपुर में ही देखने को मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story