स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण बनाने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरूआत की गई है.

Kajol Gupta
Aug 14, 2023

'हर घर तिरंगा'

इस अभियान की शुरुआत 13 अगस्त को हुई थी जो 15 अगस्त तक चलेगा.

तिरंगा फहराने के नियम

ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर तिरंगा फहराने की सोच रहे हैं तो आपको राष्ट्रीय ध्वज संहिता के इन नियमों को जरूर पालन करना चाहिए.

मह्तवपूर्ण नियम

सरकार ने तिरंगा फहराने के लिए कुछ नियम बनाए हैं. जिन्हें जानना बेहद जरूरी है.

तिरंगा ठीक हो

तिरंगा फहराते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि केसरिया रंग का हिस्सा सबसे ऊपर होना चाहिए और हरे रंग वाला हिस्सा नीचे होना चाहिए.

कटा-फटा न हो

झंडा कटा-फटा, अव्यवस्थित और गंदा नहीं होना चाहिए.

कहीं झुकना नहीं चाहिए

राष्ट्रीय ध्वज को किसी भी व्यक्ति या वस्तु की सलामी में नहीं झुकाना चाहिए.

कोई और ध्वज न हो

राष्ट्रीय ध्वज से ऊंचा या उसके बराबर कोई अन्य ध्वज या ध्वजपट नहीं लगाना चाहिए.

सजावट के लिए प्रयोग न करें

तिरंगा का इस्तेमाल उत्सव, थाली या किसी अन्य तरीके से सजावट के लिए नहीं करना चाहिए.

फर्श पर न लगाएं

राष्ट्रीय ध्वज को जमीन,फर्श या पानी पर नहीं रखना चाहिए और ये ध्यान रखना चाहिए कि फहराते समय झंडा इन चीजों को स्पर्श नहीं करे.

आयताकार आकार का होना चाहिए

झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए. इसकी लंबाई चौड़ाई का अनुपात 3.2 होना चाहिए और अशोक चक्र में 24 तीलियां होनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story