राजन जी महाराज

सीवान के तड़का गांव के मूल निवासी राजन जी महाराज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 14, 2023

कथावाचक और गीतकार

श्री राम कथा और भक्ति गीतों को सुर देने के लिए वो देश भर में मशहूर हैं.

भक्त

अलग-अलग शहरों से हजारों की संख्या में भक्त उनके दरबार में हाजरी लगाने आते हैं.

मन मोहक भजन

राजन जी महाराज कुछ इस प्रकार राम कथा करते हैं कि हर किसी का मन मोह लेते हैं.

युवाओं के आदर्श

पूज्य राजन जी महाराज भारत के एकमात्र कथा वाचक है, जिन्हे युवा में सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है.

नौकरी

कथा वाचक बनने से पहले राजन जी महाराज एक आम व्यक्ति की तरह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए नौकरी करते थे.

भूषण जी महाराज

2003 में भूषण जी महाराज के संपर्क में आने के बाद उनके जीवन में काफी कुछ बदल गया.

गुरु

भूषण जी महाराज को राजन जी महाराज अपना आराध्य अपना गुरु मानते है.

महान कथा वाचक

क्योंकि भूषण जी महाराज के संपर्क में आने के बाद ही वो एक महान कथा वाचक बने.

कथा वाचन की शुरुआत

इसके बाद साल 2011 से कोलकाता से राजन जी महाराज ने कथा वाचन की शुरुआत की.

VIEW ALL

Read Next Story