Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 09, 2023

India vs Australia World Cup 2023 Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बने 10 रिकॉर्ड, विराट कोहली ने इन दिग्गजों को पछाड़ा

10वां रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में दूसरी बार दोनों भारतीय ओपनर जीरो पर आउट हुए है. भारत Vs जिम्बाब्वे, टुनब्रिज, 1983 में ऐसा हुआ था. दूसरी बार भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023 में हुआ.

9वां रिकॉर्ड

भारतीय टीम साल 2000 के बाद एक बार वर्ल्ड कप में पहला मैच हारी- जीते vs नीदरलैंड्स 2003. साल 2007 में हारे vs बांग्लादेश. साल 2011में जीते vs बांग्लादेश. सल 2015 जीते vs पाकिस्तान के खिलाफ. साल 2019 में जीते vs साउथ अफ्रीका. साल 2023 में जीते vs ऑस्ट्रेलिया.

8वां रिकॉर्ड

पहला मैच ऑस्ट्रेलिया 2000 के बाद वर्ल्ड कप में हारी है. जीते vs पाकिस्तान साल 2003. साल 2007 जीते vs स्कॉटलैंड. जीते vs जिम्बाब्वे 2011 में. 2015 में जीते vs इंग्लैंड. 2019 जीते vs अफगानिस्तान. साल 2023 हारे vs भारत के खिलाफ.

7वां रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में हजार रन- डेविड वार्नर ने 19 पारी में बनाए है. 20 पारी में सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने ये काम किया है. विव रिचर्ड्स और सौरव गांगुली ने 21 पारी में बनाए है. 22 पारी में मार्क वॉ 22 और हर्शल गिब्स.

6वां रिकॉर्ड

वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज ओपनर को छोड़कर. विराट कोहली 113 रन. कुमार संगकारा 112 रन. रिकी पोंटिंग 109 रन. जैक कैलिस 102 रन.

पांचवां रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय- विराट कोहली 64 पारी में 2785 रन. सचिन तेंदुलकर 58 पारी में 2719 रन. रोहित शर्मा 64 पारी में 2422 रन. युवराज सिंह 62 पारी में 1707 रन. सौरव गांगुली 32 पारी में 1671 रन.

चौथा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में हाइएस्ट स्कोरर- शिखर धवन, द ओवल, 2019 में 117 रन. 100 रन अजय जडेजा, द ओवल, 1999 में. 97 रन केएल राहुल, चेन्नई, 2023 में.

तीसरा रिकॉर्ड

सबसे कम रनों पर 3 विकेट गंवाकर मैच जीतने वाली टीमें-भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023, भारत vs जिम्बाब्वे, एडिलेड, 2004. श्रीलंका vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2009. श्रीलंका vs न्यूजीलैंड, ढाका, 1998.

दूसरा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी वर्ल्ड कप में 1987 से अब तक चेन्नई के मैदान पर पहली बार कोई मैच हारी है.

पहला रिकॉर्ड

भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 19 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 4 बार हार मिली है.

डेविड वॉर्नर

कोहली के अलावा डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया.

विराट कोहली

विराट कोहली अपनी इस पारी की बदौलत दो बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है.

VIEW ALL

Read Next Story