Ram Laddu History: क्या है राम लड्डू का संबंध भगवान श्री राम से, जानें इतिहास और रोचक बातें
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 28, 2024
इतिहास
राम लड्डू का इतिहास सन् 1983 में शुरू होता है।
राम लड्डू का नाम
दिल्ली से लेकर अयोध्या में राम लड्डू बहुत प्रसिद्ध है. यह लड्डू दाल और सब्जी से बने होते हैं
प्रसिद्ध
राम लड्डू भारत का सबसे प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड माना जाता है. भारत में आपको यह आसानी से कहीं भी मिल जाएगा.
क्या राम लड्डू का श्री राम से है संबंध?
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राम लड्डू का इतिहास भगवान श्री राम से नहीं जुड़ा हुआ है. यह एक प्रकार का साधारण नमकीन लड्डू है.
क्या अयोध्या में भी फेमस है राम लड्डू
वैसे इसी तर्ज पर रामलला की नगरी अयोध्या में भी राम लड्डू बिकने लगे है. यहां के फेमस स्ट्रीट फूड में से एक राम लड्डू का नाम शामिल है, मूंग की दाल से बने राम लड्डू अयोध्यावासियों को खूब पसंद आते हैं.
नाम कैसे पड़ा?
दुकान के मालिक का नाम रामबाबू था और उन्हीं के नाम पर राम लड्डू इसका नाम पड़ा
सामग्री
मूंग दाल, चना दाल, उड़द की दाल, नमक, तेल कटी हुई हरी मिर्च, एक चम्मच अमचूर पाउडर मिलाकर राम लड्डू बनाया जाता है
लोगों का पसंदीदा फूड
राम लड्डू का स्वाद बढ़ाने के लिए कई प्रकार की सब्जियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसमें मूली का नाम शामिल है. हरी और लाल चटनी के अलावा कुछ लोग इसे इमली की चटनी के साथ भी खाना पसंद करते हैं.