Interesting Facts: अंग्रेजी में फराटे से इस्तेमाल किए जाने वाले ये 7 शब्द हैं हिंदी के, हैरान हो गए तो खुद पढ़ लें

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 09, 2024

English

अंग्रेजी दुनिया में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक हैं. जिसे दुनिया भर में करीब 1.45 बिलियन लोग बोलते हैं.

Official Language

अंग्रेजी हमारे देश भारत का ऑफिसियल लैंगुएज है. आधिकारिक तौर पर, करीब 12% लोग अंग्रेजी बोलते हैं. यह संख्या करीब 13.5 करोड़ लोगों के बराबर है.

Surprise to Know

अंग्रेजी में बात करने वाले लोगों को जानकर हैरानी होगी कि ऐसे बहुत से शब्द है, जिसे भाषा अंग्रेजी में हिंदी से लिया गया है. चलिए हम आपको कुछ ऐसे शब्दों के बारे में बताते हैं.

Jungle

अंग्रेजी में इस्तेमाल होने वाला शब्द जंगल हिंदी से लिया गया है. जिसका अर्थ है काफी घना वन.

Pyjama

अंग्रेजी में इस्तेमाल होने वाला शब्द पजामा हिंदी के शब्द पायजामा से लिया गया है. जिसका अर्थ होता है ढीला-ढाला, आरामदायक पतलून जिसे अमूमन नाइटवियर के रूप में पहना जाता है.

Bungalow

अंग्रेजी में इस्तेमाल किए जाने वाला शब्द बंगलो भी हिंदी के शब्द बंगला से ही लिया गया है. जिसका अर्थ है बंगाली शैली में बना बड़ा एक मंजिला मकान.

Thug

अंग्रेजी में इस्तेमाल किए जाना वाला शब्द ठग भी हिंदी से ही लिया गया है. जिसका अर्थ है हिंसक प्रवृत्ति वाले चोर या अपराधी.

Loot

अंग्रेजी में इस्तेमाल किए जाने वाला शब्द लूट को हिंदी से लिया गया है. जिसका अर्थ है लूटना.

Shampoo

अंग्रेजी भाषा में इस्तेमाल होने वाला शब्द शैम्पू, हिंदी के शब्द चम्पू या चम्पी से लिया गया है. जिसका इस्तेमाल आम तौर पर तेल से सिर की मालिश करने के लिए किया जाता है

Chit

अंग्रेजी में इस्तेमाल किए जाने वाला शब्द चिट भी हिंदी से ही लिया गया है. जिसका अर्थ है कागज के टुकड़े पर लिखा एक छोटा नोट. यह शब्द चिट्ठी से लिया गया है, जिसका मतलब पत्र होता है.

VIEW ALL

Read Next Story