Worshiping Tips: क्या पूजा करते समय जली हुई बाती को फिर से जलाना चाहिए?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 23, 2024
Hindu People
हिंदू लोग पूजा के दौरान भगवान के सामने दिया जरूर से जलाते हैं.
House Temple
पूजा घर या मंदिर में प्रतिदिन सुबह-शाम दिया जलाना बहुत शुभ होता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
Diya
आपने देखा होगा की बहुत बार जब दीपक में घी या तेल खत्म हो जाता है. तो बाती पूरा जले बिना ही बुझ जाती है.
Lord
बहुत लोग भगवान के सामने बुझी बाती को ही जला देते हैं. वहीं, बहुत श्रद्धालु जली बाती को हटाकर दीपक में नए बाती को डालकर जलाते हैं.
Burnt Wick
क्या पूजा करते समय भगवान के समाने जली हुई बाती को फिर से जलाना चाहिए? चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसा करना कितना सही और गलत होता है.
Jyotish Shastra
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक दीपक के जली बाती पर फिर से घी या तेल डालकर जलाना बिल्कुल भी सही नहीं होता है.
Devotee
जब भी श्रद्धालु भगवान के सामने दीप प्रज्वलित करें, उन्हें दीपक में नए बाती को ही डालकर जलाना चाहिए.
Metal Diya
कहा जाता है कि अगर श्रद्धालु किसी धातु से बने दीपक का प्रयोग करते हैं, तो उन्हें प्रतिदिन दिया को धोकर उसमें नए बाती को डालकर भगवान के सामने दीपक जलाना चाहिए.
House Positivity
माना जाता है कि जली हुई बाती को फिर से जलाने से घर के सकारात्मक ऊर्जा पर असर पड़ता है.
House Environment
कभी भी भूल से भी भगवान के सामने जली बाती को फिर से नहीं जलाना चाहिए. ऐसा करना आपके घर के वातावरण के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है.
What To Do
बहुत से लोगों के मन में होता है कि अगर जली हुई बाती को फिर से जलाना अशुभ होता है, तो फिर इसका करें क्या?
Belief
मान्यता है कि जली हुई बाती में भी सकारात्मक ऊर्जा होती है. इसलिए उसे यहां-वहां नहीं फेंकना चाहिए.
Store
आप कोशिश करें कि सभी जली हुई बाती को एक जगह इकट्ठा करके रखें, फिर जब एक साथ बहुत सारी बाती जमा हो जाए.
Reburn Wick
उसे एक बड़े साइज वाले दिए में रखकर उसमें 1 से 2 कर्पूर और कुछ लौंग को डालकर जला दें.
Store Ash
जब सभी बाती जल कर ठंडा हो जाए, उसके राख को किसी डिब्बी में रख लें. ये राख बहुत शुभ होता है. इसे लगाने से आपका मन शांत के साथ आपके अंदर सकारात्मक बनी रहेगी.
Disclaimer
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.